योगराज गुग्गुलु के बेमिसाल फायदे ,सेवन विधि और नुकसान | Yograj Guggulu Benefits In Hindi

Last Updated on August 15, 2022 by admin

योगराज गुग्गुलु : Yograj Guggul in Hindi

योगराज गुग्गुल गोली के रूप में एक बहुत ही प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा है। इस आयुर्वेदिक औषधि का उपयोग विभिन्न प्रकार के गठिया रोग के उपचार में किया जाता है। इसके अलावा इस औषधि के कई अलग-अलग उपयोग भी हैं, जिनका उल्लेख नीचे किया गया है।

योगराज गुग्गुलु के घटक द्रव्य :

गुग्गुलु , चित्रक, घी, पीपलामूल, अजवायन, कालाजीरा, वायविडंग, अजमोद, जीरा, देवदारु, चव्य, छोटी इलायची, सेन्धा नमक, कूठ, रास्ना, गोखरु, धनियाँ, हरें, बहेड़ा, आमला, नागरमोथा, सोंठ, मिर्च, पीपल, दालचीनी, खस, यवक्षार, तालीसपत्र ,तेजपत्र ।

योगराज गुग्गुलु बनाने की विधि :

चित्रक, पीपलामूल, अजवायन, कालाजीरा, वायविडंग, अजमोद, जीरा, देवदारु, चव्य, छोटी इलायची, सेन्धा नमक, कूठ, रास्ना, गोखरु, धनियाँ, हरें, बहेड़ा, आमला, नागरमोथा, सोंठ, मिर्च, पीपल, दालचीनी, खस, यवक्षार, तालीसपत्र और तेजपत्र – इन सब का कपड़छन किया हुआ चूर्ण 1-1 तोला, शुद्ध गुग्गुलु सब दवा के बराबर लेकर, गुग्गुलु में आवश्यकतानुसार थोड़ा-थोड़ा घी और थोड़ा-थोड़ा उपरोक्त चूर्ण मिला कर कूटें। जब सम्पूर्ण चूर्ण गुग्गुलु में अच्छी तरह मिल जाय, तो 3-3 रत्ती की गोलियाँ बना सुखाकर सुरक्षित रख लें।

उपलब्धता : यह योग इसी नाम से बना बनाया आयुर्वेदिक औषधि विक्रेता के यहां मिलता है।

सेवन की मात्रा और अनुपान :

  • 2 से 6 गोली, सुबह-शाम वात-विकारों में दशमूल क्वाथ के साथ तथा बलवृद्धि और शरीर पुष्टि के लिए गो-दुग्ध के साथ दें।
  • वातरक्त में गोमूत्र या गिलोय (गूर्च) का रस और मधु के साथ दें।
  • उदर-विकार में पुनर्नवा रस के साथ दें, शिरोरोग में गरम दूध से,
  • मेद रोग में केवल मधु से ,
  • पित्त विकार में गुर्च या धनियाँ-क्वाथ के साथ
  • कफ दोष में अश्वगन्धादि क्वाथ या पीपल के क्वाथ से दें।

योगराज गुग्गुलु के फायदे और उपयोग :

1. वात नाशक – यह योगवाही रसायन धातुओं का पोषण करता है, वात और आम दोष को नष्ट करके तथा अग्नि को प्रदीप्त करता है। अनुपान – भेद से प्रायः सभी रोगों में इसका उपयोग किया जाता है। वात-विकारों के लिए तो यह सर्वप्रसिद्ध औषध है।

2. जननेन्द्रिय-विकार – आमवात, गठिया, वातरक्त, भगन्दर, अरुचि, स्त्री-पुरुष के जननेन्द्रिय-विकार, कास-श्वास, धातुक्षीणता, बहुमूत्र, प्रमेह, अर्श और शिरोरोग को नष्ट करने में यह औषध बहुत प्रसिद्ध है।

3. कब्ज – स्थायी कोष्ठबद्धता और स्त्रियों के प्रसव सम्बन्धी विकारों में इससे अच्छा लाभ होता है।

4. रक्तवाहिनी शोधक – वातवाहिनियों के क्षोभ तथा रक्तवाहिनियों में संचित विष को निकालने में योगराज बहत कार्य करता है। वृद्धों के लिए तो यह अमृत तुल्य है।

5. गैस – जिनके पेट में वायु की गैस उठती हो, उन्हें इसका सेवन अवश्य करना चाहिए।

6. बल और स्मृति वर्धक – यह दूषित विष के विकार को नष्ट कर बल और स्मृति की वृद्धि करता है।

7. कृमिनाशक – योगराज गुग्गुलु की बनावट में त्रिफला और गुग्गुलु की प्रधानता है। आयुर्वेद में गुग्गुलु के अन्दर वातहर,शोधक, सारक, रोचक और कृमिनाशक तथा पौष्टिक गुण बतलाया है।

8. वातहर – वातहर शब्द का अर्थ केवल वायु और पवन के दोषों को हरनेवाला नहीं है, बल्कि ज्ञान-तन्तु और गति-तन्तु (वातवाहिनी नाड़ी) की खराबी को दूर कर उसका सुधार करना यह भी वातहर शब्द के अन्दर सम्मिलित है।

9. यह गुग्गुलु मस्तिष्क के तन्तुओं का पोषण करता है, पित्त वात-व्याधि में मज्जातन्तु (नर्लज्) कमजोर पड़ जाते हैं और उनकी गति मन्द हो जाती है, उस वातव्याधि में यह अपना चमत्कारिक गुण दिखलाता है। ऐसी स्थिती में डॉक्टर और हकीम जहरीले कुचले की बहुत तारीफ करते हैं, और उसका उपयोग भी करते हैं। इसमें सन्देह नहीं कि जहरीला कुचला वास्तव में एक बहुत अच्छा “नरव्हाइन टॉनिक है, परन्तु साथ ही इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि कुचला एक विष है और गुग्गुलु विष नहीं है। कुचले को 2-4 महीने लगातार खाने से जिनकी वातव्याधि या धनुर्वात छूट चुका है, उन्हें फिर होने का डर रहता है, किन्तु इस गुग्गुलु को 2-4 वर्ष तक लगातार सेवन करने पर भी किसी तरह की हानि नहीं होती।

10. तन्तु बलवर्धक – अपने वातहर गुणों के कारण यह बिगड़े और कमजोर हुए तन्तुओं को बल देता है। ये तन्तु सम्पूर्ण शरीर में फैले हुए रहते हैं। विशेषकर मर्मस्थानों में तो इनका जाल-सा बिछा हुआ रहता है। उदाहरण – स्त्रियों का गर्भस्थान इन तन्तुओं से आच्छादित होने की वजह से गुग्गुलु की गर्भस्थान पर बहुत अच्छी क्रिया होती है, जिसके परिणामस्वरुप स्त्रियों को ऋतु-दोष सुधारने में और उनको सन्तानोत्पत्ति योग्य बनाने में गुग्गुलु बहुत सहायक होता है। यह बात शास्त्र और अनुभव से भी सिद्ध है।

11. कृमिनाशक – वातहर के सिवाय यह उत्तम कृमिनाशक भी है। ऐलोपैथी की कृमिनाशक औषधियाँ प्रायः जहरीली हुआ करती है, परन्तु यह जन्तुघ्न होते हुए भी निर्विष औषध है। बिगड़े हुए रक्त को सुधार कर शरीर के अन्दर संचित भिन्न-भिन्न दोषों और जन्तुओं को नष्ट करने में यह बहुत ही प्रभावशाली औषध है।

12. जब शरीर के मर्मस्थान बिगड़ते हैं और उनका योग्य प्रतिकार न होने से शरीर की रस-रक्तादि सप्तधातुएँ उत्तरोत्तर दूषित होती जाती है, उस समय योगराज गुग्गुलु अमृत के समान गुण करता है। शरीर के अन्दर मर्मस्थानों के लिए यह एक निर्भय कृमिनाशक औषध है।

13. वातहर और कृमिनाशक गुण के अतिरिक्त, इसमें रोचक, सारक और पोष्टिक गुण भी हैं। शरीर के अन्दर संचित दोषों को खोदकर निकाल देने की यह एक विश्वसनीय दवा है।

14. उत्तम रसायन – गुग्गुलु के अतिरिक्त योगराज गुग्गुलु का प्रधान द्रव्य त्रिफला है। यह त्रिफला आयुर्वेद की रसायन औषधियों, हरें, बहेड़ा, आमला का सम्मिश्रण है। त्रिफला, गुग्गुलु की उष्णता और उग्रता को कम कर उसके रासायनिक गुणों की वृद्धि करता है।

15. इस प्रकार, गुग्गुलु और त्रिफला का यह महान योग वात-विकार, आमवात, चर्मरोग, कुष्ठ, बवासीर, प्रमेह, ग्रहणी और भगन्दर के समान दुष्ट व्याधियों को नष्ट करने में समर्थ हो तो इसमें आश्चर्य की क्या बात है? अगर योगराज गुग्गुलु लम्बे समय तक उचित पथ्य-परहेज के साथ सेवन किया जाय तो यह विश्वासपूर्वक कहा जा सकता है कि आयुर्वेद-शास्त्र में बतलाये गये रोगों में यह औषध बहुत उत्तम परिणामदायक होगी।

16. त्रिदोषनाशक – योगराज गुग्गुलु त्रिदोषनाशक माना जाता है। पित्त का कार्य पाचन वगैरह करना है, उसमें यदि शिथिलता आ जाय तो उसे यह दूर कर देता है। इसी प्रकार, कफ का कार्य सारे शरीर की रस-क्रिया को व्यवस्थित रख कर शरीर में स्निग्धता और तृप्ति प्रदान करने का है। इस कार्य में योगराज गुग्गुलु बहुत सहायता देता है। पित्त तथा रस को उत्पन्न करनेवाले आशयों (सिस्टम्स) को यह योगराज नियमित करता है।

इनको नियमित करने की शक्ति योगराज गुग्गुलु में इसलिए है कि मज्जातन्तु समूह के अपर यह अपना सीधा प्रभाव डालता है, मज्जातन्तुओं पर असर होने से सम्पूर्ण मर्मस्थान और पित्त तथा कफ की क्रिया भी नियमित हो जाती है, क्योंकि पित्त की क्रिया मज्जातन्तु और वायुचक्रों के अधीन रहती है। अतएव, आयुर्वेद के अन्दर कफ और पित्त को पंगु (लंगड़ा) बतलाया गया है। सच बात तो यह है कि शरीर का सारा व्यापार वात के अधीन है, योगराज गुग्गुलु इसी वात तत्व पर अपना असर डालकर उसकी क्रिया को व्यवस्थित कर देता है, और उसके द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वह सम्पूर्ण दोषों को दूर करता है।
– वैद्यकल्पतरु

योगराज गुग्गुलु के नुकसान : Yograj Guggulu Side Effect

  • इस दवा के साथ कोई ज्ञात दुष्प्रभाव नहीं हैं फिर भी योगराज गुग्गुलु लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरुर करें ।
  • बहुत अधिक खुराक से पेट में जलन हो सकती है।

(अस्वीकरण : दवा, उपाय व नुस्खों को वैद्यकीय सलाहनुसार उपयोग करें)

4 thoughts on “योगराज गुग्गुलु के बेमिसाल फायदे ,सेवन विधि और नुकसान | Yograj Guggulu Benefits In Hindi”

  1. बिगड़े हुए रक्त को सुधार कर शरीर के अन्दर संचित भिन्न-भिन्न दोषों को नष्ट करने में यह बहुत ही प्रभावशाली औषध है।
    सेवन की मात्रा – 2-2 सुबह-शाम
    इस दवा के साथ कोई ज्ञात दुष्प्रभाव नहीं हैं फिर भी योगराज गुग्गुलु लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरुर करें ।

  2. सर मेने कही सुना हे, योगराज ओर लक्षादी गूगल सिकल्सेल नामक बिमारी मे काफी प्रभावी हे, मेरा 12 वर्षीय बालक को सिकल्सेल की बिमारी हे, क्या मे इस दवाई को अपने बालक को दे सकता हू,????? दवाई की मात्रा जरुर बताना,

Leave a Comment

Share to...