गर्मियों में पिएं शरीर को शीतलता देने वाले 6 रसीले शर्बत

Last Updated on April 27, 2023 by admin

गरमी आते ही ठंडे रसीले शरबत की तलब जाग उठती है। इस मौसम में कई तरह के रस घर में ही तैयार करके हम गरमी के विरुद्ध एक मजबूत दीवार खड़ी कर सकते हैं। आइए कुछ ऐसे ही घर पर शरबत बनाने की विधि बनाने के बारे में जानते हैं।

गुलाब का शरबत : Gulab Sharbat Recipe

गुलाब का शरबत गरमी में दिल, दिमाग और शरीर को ठंडक पहुँचाता है।
लगभग 30 गुलाब लाल गुलाब के फूल, 1 चुकंदर, तुलसी की 20-25 पत्तियाँ, पोदीने के 20-25 पत्ते, एक बड़ी चम्मच कटा हरा धनिया, 5-6 छोटी इलाइची, 5 कप चीनी, 4 नीबू का रस।

  1. गुलाब की पँखुड़ियों को अच्छी तरह धोकर साफ कपड़े पर फैलाइए। दूसरे कपड़े से पोंछकर फालतू पानी हटा दीजिए। एक कप पानी उबालिए।
  2. गुलाब की पँखुड़ियों में उबला पानी डालकर पीस लीजिए। छलनी में छानकर गुलाब के रस को अलग कर लीजिए।
  3. चुकंदर तुलसी, धनिया और पुदीने के पत्ते धोइए और इन सबको मिलाकर बारीक पीस लीजिए। पिसा मिश्रण एक कप पानी मिलाकर 3-4 मिनट तक उबालिए।
  4. मिश्रण के ठंडा होने के बाद, छलनी से छानकर रस अलग कर लीजिए।
  5. 3 कप चीनी को किसी बरतन में डालिए। 1 कप पानी मिलाइए, उबलने के लिए रखिये, चीनी घुलने के बाद, 1-2 मिनट उबालिए और आग बंद कर दीजिए और इस चाशनी को ठंडा होने दीजिए।
  6. बची हुई चीनी में इलाइची के दाने मिलाइए और पीस लीजिए। चीनी की चाशनी में गुलाब की पँखुड़ियों का रस, चुकंदर के मिश्रण का रस और नीबू का रस मिलाइए, पिसी हुई चीनी भी इसी चाशनी में डाल दीजिए, सारी चीजों को अच्छी तरह मिलाइए।
  7. शरबत को 4-5 घंटे ढककर रखे रहने दीजिए, ताकि सारे स्वाद मिलकर अच्छी तरह महकने लगें। तैयार शरबत को काँच की बोतल में भरकर फ्रिज में रख लीजिए. जब भी शरबत बनाना हो, 1 गिलास ठंडे पानी में 2 बड़ी चम्मच गुलाब शरबत डालिए और मिलाइए। ( और पढ़े – गुलाब के 56 लाजवाब फायदे व आयुर्वेदिक नुस्खे)

बेल का शरबत : Bel Sharbat Recipe

बेल का शरबत न केवल आपको शीतलता देता है बल्कि हाजमा भी दुरुस्त करता है। 2 बेल का गूदा, आधा कप चीनी, 4 कप पानी।
बेल के गूदे को एक-दो कप पानी के साथ मथकर घोल लें। बाकी पानी में चीनी घोल लें। छलनी से बेल के घोल को छानकर मीठा पानी मिला दें। ताजा इस्तेमाल करें। ( और पढ़े – बेल फल के चौका देने वाले 88 फायदे)

तरबूज का शरबत : Tarbuj Sharbat Recipe

6 कप तरबूज का गूदा, 1 नीबू का रस, 2-3 पुदीना पत्ती, स्वाद के अनुसार काला नमक व चीनी।
तरबूज के गूदे को मिक्सी में पुदीने, चीनी और नमक के साथ मिक्सी में फेंट लें। 15-20 सेकंड में तरबूज का शरबत तैयार हो जाता है। ( और पढ़े – तरबूज खाने के 21 बड़े फायदे)

टेसू के फूल का शरबत :

देश के अनेक गाँवों में टेसू के फूलों का मीठा शरबत गरमियों में धूप से बचने के लिए भी पीया जाता है। टेसू के फूलों को रात भर पानी में भिगोकर रखें। सुबह फूलों को निकालकर जो रंगीन पानी बचे, उसमें चीनी मिलाइए और गरमी में ठंडा रखनेवाला टेसू का शरबत हो गया तैयार। गाँव में लोगों का मानना है कि ये मीठा शरबत बहुत ठंडा करता है और गरमी की कड़ी धूप से बचाता है। आप भी इसे अपने घर पर बनाएँ और इस गरमी में धूप से सुरक्षित रहें और मन को रखें ठंडा। ( और पढ़े – ढाक पलाश के दिव्य औषधीय प्रयोग)

ठंडाई :

ठंडाई का सेवन करने के बाद यदि तपती दुपहरी में भी बाहर जाना पड़े तो शरीर पर गरमी का असर नहीं होता।
इसमें 1-1 चम्मच सौंफ, धनिया, इलाइची, काली मिर्च, खसखस, कासनी, गुलाब के फूल, कमलगट्टा, तरबूज, ककड़ी व खरबूजे के बीज के अलावा बादाम, पिस्ता रात में भिगोकर रख दें।
सुबह सिलबट्टे पर या मिक्सी में पीस लें। स्वादानुसार चीनी डालकर प्रयोग करें। ( और पढ़े – गर्मियों में पीजिए कूलकूल ठंडाई)

इमली व केरी का पानी :

गरमी के मौसम में लू, तापघात व हैजे से बचाव के लिए इमली व केरी के पानी का उपयोग किया जाता है। इमली का पानी बनाना आसान है। रात के समय इमली को टुकड़े करके पानी में भिगोकर रखने के बाद सुबह इसे महीन कपड़े से छानकर शक्कर मिलाकर इसका सेवन करने से लू नहीं लगती। वहीं केरी का पानी बनाने के लिए कच्ची केरी के टुकड़ों को पानी में उबालकर सेंधा नमक व काली मिर्च का पाउडर मिला सेवन करने से हैजा व डायरिया की शिकायत नहीं रहती।

Leave a Comment

Share to...