हर प्रकार के आर्थिक संकट दूर करेगा यह चमत्कारी मंत्र । Dhan Prapti ke Upay

Last Updated on July 22, 2019 by admin

कुछ शास्त्रीय उपाय , जिन्हें अपनाकर कोई भी अपने जीवन से धन की कमी को दूर कर सकता है |

कुबेर का सर्व दारिद्रय नाशक मंत्र | kubera mantra for wealth and prosperity

विनियोग : अस्य श्रीकुबेरमन्त्रस्य विश्रवाऋषिर्बृहतीच्छन्दः शिवमित्रधनेश्वरी देवताऽत्मनोऽभीष्टसिद्ध्यर्थे जपे विनियोगः ।

मंत्र :
ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः ।

विधि :
शिवमंदिर में बैठकर श्रद्धापूर्वक इस मंत्र के १० हजार जप करने से धन की वृद्धि होती है । बेल के वृक्ष के नीचे बैठकर इस मंत्र के एक लाख जप करने से धन-धान्य, रूप व समृद्धि प्राप्त होती है ।

धन और आरोग्य की वृद्धि करने वाला चमत्कारी मंत्र । lakshmi mantra for money / wealth

मंत्र :
ॐ पहिनी पक्षनेत्री पक्षमना लक्ष्मी दाहिनी वाच्छा भूत-प्रेत सर्वशत्रु हारिणी दर्जन मोहिनी रिद्धि सिद्धि कुरु-कुरु-स्वाहा।

विधि :
इस मंत्र को 108 जप करके गुगल, गोरोचन, छाल-छबीला, कपूर काचरी, चंदन चूरा मिलाकर भोजपत्र पर स्वास्तिक बनाएं।
अष्टमी या शनिवार को लाल फल के साथ हल्दी व कुंकू से पूजन करें।

वास्तु और धन समृद्धि के सरल उपाय : Vastu aur ghar me Laxmi aane ke upay

1) उत्तर दिशा : उत्तर दिशा के स्वामी धन के देवता कुबेर भगवान है । घर की इस दिशा में कैश व आभूषण जिस अलमारी में रखते हैं, वह अलमारी भवन की उत्तर दिशा के कमरे में दक्षिण की दीवार से लगाकर रखना चाहिए। इस प्रकार रखने से अलमारी उत्तर दिशा की ओर खुलेगी, उसमें रखे गए पैसे और आभूषण में हमेशा वृद्धि होती रहेगी।

2) दक्षिण दिशा : इस दिशा में धन, सोना, चाँदी और आभूषण रखने से नुकसान तो नहीं होता परंतु बढ़ोत्तरी भी विशेष नहीं होती है।

3) पूर्व दिशा : यहाँ घर की संपत्ति और तिजोरी रखना बहुत शुभ होता है और उसमें बढ़ोतरी होती रहती है।

4) ईशान कोण : यहाँ पैसा, धन और आभूषण रखे जाएँ तो यह दर्शाता है कि घर का मुखिया बुद्धिमान है और यदि यह उत्तर ईशान में रखे हों तो घर की एक कन्या संतान और यदि पूर्व ईशान में रखे हों तो एक पुत्र संतान बहुत बुद्धिमान और प्रसिद्ध है।

5) आग्नेय कोण : यहाँ धन रखने से धन घटता है, क्योंकि घर के मुखिया की आमदनी घर के खर्चे से कम होने के कारण कर्ज की स्थिति बनी रहती है।

धन समृद्धि के अचूक उपाय : dhan samriddhi ke upay in hindi

1)   धन रखने के स्थान पर पान के पत्ते में शमी की लकड़ी को लपेटकर रखने से धन का अभाव कभी नहीं रहता।
2)  प्रत्येक गुरुवार को तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करने से आर्थिक संपन्नता की वृद्धि होती है।
3)  नियमित रूप से केले के वृक्ष में जल अर्पित करने और दोनों समय शुद्ध घी का दीपक जलाने से आर्थिक समृद्धि होगी।

3 thoughts on “हर प्रकार के आर्थिक संकट दूर करेगा यह चमत्कारी मंत्र । Dhan Prapti ke Upay”

  1. व्यापारमे आनेवाली अडचने दूर होकर व्रुद्धीके लिए सहज शक्य ऐसा इलाज बतानेकी क्रुपा करें।

  2. Koi aisha upay bataye jishse ish devshayani ekadashi se pohle shaadi tay ho jaye aur mon jesa chahta hai ushi type ki patni Mill jaye. Aisha koi upay ya fir mantra botaye please. Mai av shaadi kiye bina nahi rah sakta. Mai 1 sadhak hu. Mai sadhak parivar se shaadi korna chahta hu. Please. Please first. My zodiac sign is cancer, caste is khandayat, gotra kashyap, date of birth is 22.07.1990

Leave a Comment

Share to...